Welcome to Laghu Udyog Sangh

लघु उद्योग संघ का गठन 29 सितंबर 2023 को बददी के ली मैरियट होटल में किया गया। प्रादेशिक स्तर पर गठन हुए इस संगठन का एकमात्र मकसद हिमाचल प्रदेश के 40 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की आवाज बुलंद करना था। लघु उद्योग संघ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के गठन का एक मकसद यह भी था कि अलग अलग मंडलों में लोकल संगठन तो बने हैं लेकि अभी तक राज्य स्तर का कोई बड़ा उद्योग संगठन नहीं था। पूरे हिमाचल प्रदेश को एकसूत्र में पिरोने के लिए हिमाचल के पहले राज्य स्तरीय उद्योग संगठन लघु उद्योग संघ का गठन करने का निर्णय लिया गया जिसके गठन में आधे से ज्यादा हिमाचल के उद्यमियों ने भाग लिया।

आपको पता ही है कि हिमाचल प्रदेश तीन हिस्सों में बंटा हुआ है जिसमें उपरी हिमाचल का हिस्सा है जो कि बर्फबारी से आच्छादित रहता है वहीं मध्य हिमाचल मशरुम व नकदी फसलों के लिए विख्यात है। इस हिमाचल में 18 फीसदी उद्योग स्थापित है। तीसरा हिस्सा हिमाचल के मैदानी क्षेत्र है जो कि पांवटा साहिब से लेकर पठानकोट तक आता है और सोलन जिले का बददी बरोटीवाला नालागढ़ इस क्षेत्र का बहुमूल्य हिस्सा है जहां 70 फीसदी कारखाने राज्य के स्थापित है। गठन के समय इसका आधार था कि हमें पूरे हिमाचल के सब छोटे बडे उद्योगों की आवाज बनना है। उद्योग चाहे कुल्लू का हथकरघा उद्योग हो या सोलन का मशरुम उद्योग, प्रवेश द्वार परवाणु और मैहतपुर तथा काला अंब, कसौली का टूरिज्म उद्योग अथवा बददी बरोटीवाला फार्मा उद्योग हो अथवा यहां का पैकेजिंग या कोई अन्य भी उद्योग हो सबको एक बैनर की जरुरत थी। इन्ही सब संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के प्रमुख उद्यमियों ने राय शुमारी करके लघु उद्योग संघ के नाम से औद्योगिक संगठन बनाने का निर्णय लिया और पहले ही दिन 203 उद्यमियों ने उद्यमी सम्मेलन आयोजित कर 29 सितंबर 2024 को इसका गठन किया। गठन के बाद इसकी कमान कांगडा के जय सिंह के उद्यमी अशोक कुमार राणा को अध्यक्ष के रुप में सौंपी गई वहीं बिलासपुर के विचित्र सिंह पटियाल व बददी के राजीव कंसल को चेयरमैन बनाया गया। बरोटीवाला के उद्यमी अनिल मलिक को महासचिव तो ऊना के उद्यमी सत्तपाल जस्सल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बददी की युवा उद्यमी वसुंधरा नागर को सह कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। 7 मार्च 2024 को लघु उद्योग संघ इंडस्ट्रीज एसोसिशन को पंजीकृत करवा दिया गया। अब संगठन का एकमात्र मकसद 2024 के अंत तक पूरे हिमाचल में संगठन का का विस्तार करके जिला व मंडल स्तर पर इकाईयों का गठन किया जाए। संगठन का पंजीकृत कार्यालय एससीओ-7 मोतिया प्लाजा बददी, जिला सोलन में रखा गया है जहां पर दो स्टाफ की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष व सचिव कार्यालय में तीन दिन बैठकर उद्यमियों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। अभी तक दर्जनों उद्यमी इससे लाभान्वित हुए हैं।

Connect With Us

SCO 7 , Motia Plaza , Baddi , Distt – Solan, Himachal Pradesh

Mon – Sat: 10:00 am – 05:00 pm

LAGHU UDYOG INDUSTRIES ASSOCIATION

At the time of its formation, the basis was that we have to become the voice of all the small and big industries of the entire Himachal.

Laghu Udyog Industrial Association © 2024. All Rights Reserved | Designed by Slysis Solutions