नालागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की बदहाल सडक़ का मुददा उठाया

नालागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की बदहाल सडक को लेकर लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी विधायक के.एल ठाकुर से मिले। संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने विधायक नालागढ़ कृष्ण लाल ठाकुर के अंदरोला स्थित घर पर उनको बताया कि बीड प्लासी-एमिल इंडस्ट्रियल सडक़ दो दशक से नही बनी है। इस सडक पर दो दर्जन से ज्यादा कारखाने स्थापित हैं और रोजाना हजारों वर्कर इस पर आते जाते हैं और साथ ही पूरे देश से कच्चा माल लेकर यहां ट्रक आते जाते हैं। बरसात में यह सडक़ तालाब व नदी का रुप धारण कर लेती है। रात को इंडस्ट्रियल वर्करों को इस मार्ग पर पैदल आना मुश्किल हो जाता है। यह मार्ग हमारे प्रदेश के नाम पर एक धब्बा बन चुका है और राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी छवि धूमिल होती है। इस संदर्भ में अन्य इंडस्ट्रियल एरिया ने भी यह मुददा सरकार व मंत्री के समक्ष उठाया है लेकिन दुख की बात है कि कोई कार्यवाही नहीं है। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने विधायक से आग्रह किया बीड-प्लासी एमिल रोड को प्रमुखता के आधार पर बनाया जाए ताकि बीबीएन की छवि एक आदर्श इंडस्ट्रियल एरिया के रुप में वैश्विक स्तर पर जाए।
फंड स्वीकृत लेकिन एनओसी का इंतजार-कृष्णलाल
इस विषय में नालागढ़ के विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियों को बताया कि इस सडक़ के लिए फंड स्वीकृत हो चुका है लेकिन वन विभाग से एनओसी आना अभी बाकी है। उन्होने कहा कि नालागढ़ विधानसभा की अधिकांश सडक़ेें पक्की हो चुकी है। सिर्फ रामशहर रोड की मुरम्मत होनी है और उसका मुददा मैं विधानसभा में उठा चुका हूं। हमारा लक्ष्य है कि नालागढ़ हल्के की कोई भी सडक़ कच्ची या खराब न हो।
कैपशन-बीड प्लासी-एमिल इंडस्ट्रियल एरिया रोड की बदहाल स्थिति दो दशक से। बददी-1
कैपशन-लघु उद्योग संघ के चेयरमैर विचित्र पटियाल इंडस्ट्रियल एरिया नालागढ़ की सडकों को लेकर विधायक केएल ठाकुर से मुलाकात करते हुए

Leave Your Comment

Connect With Us

SCO 7 , Motia Plaza , Baddi , Distt – Solan, Himachal Pradesh

Mon – Sat: 10:00 am – 05:00 pm

LAGHU UDYOG INDUSTRIES ASSOCIATION

At the time of its formation, the basis was that we have to become the voice of all the small and big industries of the entire Himachal.

Laghu Udyog Industrial Association © 2024. All Rights Reserved | Designed by Slysis Solutions